Industries

उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग

किसी भी राज्य की प्र्रगति उसकी औद्यौगिक वृद्धि पर निर्भर करती है । उद्योग विभाग का मूल कार्य लघु, मध्यम एवं वृह्द उद्योगो कि स्थापना एवं विकास , पूंजीं निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देना एवं व्यपार एवं निर्यात को प्रोत्साहन में उत्प्रेरक निभाना होता है

वास्तव में राज्य का औद्यौगिक ढ़ाचा ही राज्य की उन्नति एवं प्रगति का मूल वाहक है

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ग द्वारा सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने एवं सुविधाजनक बनाने हेतु जिला स्तर पर अवसरो की निर्माण की सुविधा एवं विकास की संभावनाओं से अवगत कराने हेतु जिला स्तर पर कार्यशाला का आयेाजन किया जा रहा है। रायगढ़ एवं धमतरी मे इन कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में

1. एम.एस. एम.ई फोकस को मजबूत बनाना।
2. एम.एस. एम.इ का सरलीकरण
3. स्वचालन योजनाओं एवं लाभों का सरलीकरण
4. ऋण सहायता
5. विपणन सहायता
6. क्षमता निर्माण
7. विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की सूचना

गोवा में आयेाजित रक्षा प्रदर्शनी (डेफेक्सपा) में आयें विश्व स्तरीय बहुराष्ट्रीय कम्पनीयो के प्रतिनिधि मंडलसे मुलाकात कर उन्हे छततीसगढ़ मे हो रहे औद्यौगिक विकास के लिए किये जा रहे प्रयत्नों की जानकारी दी गई और उन्हे छततीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया गया .