Urban Development

 

सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात जब भाजपा सरकार सत्तारुढ़ हुई तो इस संक्रमण कालीन स्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेष के कस्बानुमा नगरों कों महानगरों के रुप में पहचान देना एक वास्तविक चुनौतीपुर्ण कार्य था। जिसे अपने अथक प्रयासो से श्री अमर अग्रवालजी ने कुशलतापुर्वक संपादित किया।इन्ही प्रयासो का परिणाम है की बिलासपुर और रायपुर आज महानगरो के रुप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके है,और स्मार्ट सिटी योजना के प्रबल दावेदार है। साथ ही भिलाइ, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर भी नये एवं विकासशिल औद्योगिक नगरों के रुप में उभरे है।

छत्तीसगढ़ की नवीन राजधानी नये रायपुर के विश्वस्तरीय शहर का निर्माण एक अद्भुत संकल्पना हैं।यह एक विश्वस्तरीय परियोजना है जिसमे की वर्तमान रायपुर से 24किमी दूर एक नए शहर का सृजन किया जा रहा है।नया रायपुर विकास परियोजना का भारत सरकार के सार्वजनीक उपक्रम शहरी आवास विकास निगम (हुडको) द्वारा वर्श 2011-12 में आवास एवं षहरी विकास के क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिऐ राष्टीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

सर्वश्रेष्ठ सिटी बस सेवाओं की श्रेणी में मिला पुरस्कार,
राज्य के 70 शहरों के लिए 451 सिटी बसों की परियोजना,
अब तक चार सौ सिटी बसों का परिचालन शुरू.

जेएनएनयूआरएम मिशन अन्तर्गत "बेस्ट सिटी बस सर्विसेस"
श्रेणी में छत्तीसगढ़ की कलस्टर आधारित सिटी बस परियोजना के
उत्कृष्ट क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय के
राज्यमंत्री श्री बाबुल सुप्रियो जी से नई दिल्ली के मानेक्षा सेन्टर में
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए.... जनता की सुविधाओं का विस्तार
करने में छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है..
 


छत्तीसगढ़ के 9 शहरों के लिए शुरू होगा मिशन अमृत (।डत्न्ज्)
रू लगभग 1998 करोड़ रूपये की कार्य योजना को केंद्र सरकार
से मिली हरी झंडी.
 

Facebook Post

Tweets

Contact Us

Shankar Nagar Road,
Raipur (C.G.)
0771-2331020, 0771-2331021